शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं भगवान शिव को बेलपत्र, गंगाजल, दूध,दही,शहर,अक्षत,और धतूरा चढ़ाना चाहिए।
*महादेव को क्या समर्पित नहीं करना चाहिए :-- देवों के देव महादेव को तुलसी, हल्दी,शंख से जल, केतकी का फूल इत्यादि समर्पित नहीं करना चाहिए। *मंत्र तथा नाम जाप:-- पूजा करते समय मन में मंत्र का आवश्य जाप करते रहे। जैसे -ओम नमः शिवाय या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए।और अंत में सावन के सोमवारी के दिन दान पुण्य का बड़ा ही महत्व है इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को कुछ ना कुछ आवश्य दान दें। अब अंत में 10 जरूरी बातें:-
हर - हर महादेव ------- डिस्क्लेमर: -- इस लेख में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं तथा तथा धार्मिक पुस्तकों पर आधारित है। इसकी तथ्यों की सटीकता और संपूर्णता के लिए जरूरी बातें उत्तरदाई नहीं है। By :---Deobrat Bhaskar Sharma |
0 टिप्पणियाँ